भाषाओं के शिक्षण एवं अधिगम हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी)

Watermark of CIET LOGO

"भाषाओं के शिक्षण एवं अधिगम हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के खंड 23.6 के अनुसार, शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) का एकीकरण एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। इसका उद्देश्य शिक्षण प्रथाओं को उन्नत बनाना है, जो एक आकर्षक और आधुनिक शिक्षण वातावरण को प्रोत्साहित करता है, लचीलापन प्रदान करता है और व्यक्तिगत निर्देशों को सक्षम बनाता है। भाषा शिक्षा के क्षेत्र में, ICT उपकरण विविध शिक्षार्थी आवश्यकताओं को पूरा करने और समावेशी और प्रभावी शिक्षण अनुभव बनाने के लिए शिक्षकों के लिए मूल्यवान संसाधन प्रदान करते हैं।

भाषा शिक्षा के साथ विशिष्ट शैक्षिक चुनौतियाँ जुड़ी होती हैं। पारंपरिक शिक्षण पद्धतियाँ सभी शिक्षार्थियों की विविध आवश्यकताओं को पर्याप्त रूप से संबोधित नहीं कर सकतीं। ICT उपकरण शिक्षकों को इंटरैक्टिव शिक्षण संसाधन विकसित करने का सामर्थ्य प्रदान करते हैं, जैसे सिमुलेशन, मल्टीमीडिया सामग्री और वर्चुअल लैब। ये संसाधन जटिल भाषाई अवधारणाओं की समझ को सरल बनाते हैं, शिक्षार्थियों की भागीदारी को बढ़ाते हैं और सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करते हैं।

उभरती प्रौद्योगिकियाँ, जैसे इमर्सिव लर्निंग एनवायरनमेंट और डिजिटल एप्लिकेशन, विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमताओं को बढ़ावा देती हैं। NEP 2020 के खंड 24.4 (d) में डिजिटल शैक्षिक संसाधनों की एक मजबूत भंडार स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। ICT उपकरण शिक्षकों को सटीक दृश्य स्पष्टीकरण, अनुकूलित मार्गदर्शन और प्रभावी मूल्यांकन प्रदान करने में सहायता करते हैं, जिससे भाषा शिक्षा अधिक सुलभ और बौद्धिक रूप से प्रेरक बनती है।

इसी दृष्टि के अनुरूप, CIET-NCERT "भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए ICT" शीर्षक से पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम दो संस्करणों में आयोजित किया जाएगा: अंग्रेजी संस्करण 13 से 17 जनवरी 2025 तक और हिंदी संस्करण 20 से 24 जनवरी 2025 तक। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को भाषा शिक्षण में ICT उपकरणों के सहज एकीकरण के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। सत्र प्रतिदिन शाम 4:00 से 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों को भाषा शिक्षण को उन्नत बनाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ और उपकरण प्रदान करेंगे।

प्रशिक्षण के उद्देश्यः

  1. भाषा शिक्षाशास्त्र को उन्नत बनाने में ICT की परिवर्तनकारी भूमिका की समीक्षा करना।
  2. शैक्षणिक प्रथाओं में ICT उपकरणों के संभावित दायरे और अनुप्रयोग का विश्लेषण करना।
  3. भाषा शिक्षण पद्धतियों में ऑडियो और वीडियो संसाधनों के एकीकरण में दक्षता विकसित करना।
  4. प्रभावी भाषा शिक्षण के लिए उन्नत डिजिटल उपकरणों के उपयोग का अन्वेषण करना।
  5. जटिल भाषाई संरचनाओं को स्पष्ट करने में वर्चुअल लैब की शैक्षिक प्रासंगिकता का मूल्यांकन करना।
  6. भाषा शिक्षा में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण चिंताओं का समाधान करना।

कौन भाग ले सकता है?

विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षक प्रशिक्षक, अभिभावक, प्रशासक और वे सभी लोग जो इसमें रुचि रखते हैं।

कार्यक्रम अनुसूची:
Page Title
दिन व तिथि सत्र का शीर्षक विशेषज्ञ बैनर लिंक प्रस्तुति लिंक विडियो लिंक
दिन - 1:
20 जनवरी 2025
भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए आईसीटी - नीति परिप्रेक्ष्य, आवश्यकता और क्षेत्र डॉ. रामानुजम मेगनाथन, प्रोफेसर, भाषा शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, नई दिल्ली

डॉ. वंदना शर्मा, सहायक प्रोफेसर, भाषा शिक्षा विभाग, एनसीईआरटी, नई दिल्ली
Day 1 Presentation_Day 1 Video
दिन - 2:
21 जनवरी 2025
भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए ऑडियो और वीडियो संसाधन डॉ. रिज़वानुल हक, सहायक प्रोफेसर, सीआईईटी-एनसीईआरटी, नई दिल्ली Day 2 Presentation_Day 2 Video
दिन - 3:
22 जनवरी 2025
भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए डिजिटल उपकरण डॉ. रविंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, सीआईईटी-एनसीईआरटी, नई दिल्ली
दिन - 4:
23 जनवरी 2025
भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए वर्चुअल लैब्स डॉ. अमित रंजन, सहायक प्रोफेसर, सीआईईटी-एनसीईआरटी, नई दिल्ली
दिन - 5:
24 जनवरी 2025
भाषाओं के शिक्षण और अधिगम के लिए डिजिटल तकनीकों के उपयोग की चिंताएँ डॉ. गंगा महतो, सहायक प्रोफेसर, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), भोपाल

आयोजक समूह:

कार्यक्रम सलाहकार:

प्रो. अमरेंद्र प्र बेहेरा, संयुक्त निदेशक, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी), एनसीईआरटी, नई दिल्ली।

प्रो. इंदु कुमार, विभाग प्रमुख-डीआईसीटी, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी), एनसीईआरटी, नई दिल्ली।


कार्यक्रम समन्वयक:

डॉ. एंजेल रत्नाबाई, सहायक आचार्य, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी), एनसीईआरटी, नई दिल्ली।


पाठ्यक्रम समन्वयक:

डॉ. रिज़वानुल हक, सहायक प्रोफेसर, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी), एनसीईआरटी, नई दिल्ली।


तकनीकी समन्वयक:

श्री गुरजीत सिंह, जूनियर प्रोजेक्ट फेलो, केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईईटी), एनसीईआरटी, नई दिल्ली।



कैसे भाग लें?

चरण 1 : पंजीकरण:
प्रतिभागियों को निम्नलिखित लिंक या क्यूआर कोड का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScLpfTfn1l8sxMniFXBV0mvXHQPoPsUIqupilTBEBmg-Q_7LQ/viewform या QR कोड स्कैन करें -

चरण 2: लाइव सत्र देखें और विषय के बारे में जानें: प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्र में भाग लेना होगा, जिसे एनसीईआरटी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल http://youtube.com/ncertofficial पर सीधा प्रसारण 20 से 24 जनवरी 2025 को शाम 4.00 बजे से 5.00 बजे तक (सोमवार से शुक्रवार) किया जाएगा। सत्र का सीधा प्रसारण निम्नलिखित चैनलों पर भी किया जाएगा :

  • पीएम ईविद्या चैनल #6-12
  • डीडी फ्री डिश चैनल
  • डिश टीवी चैनल #2027-2033
  • Jio टीवी मोबाइल ऐप
यदि आप किन्ही कारणों से लाइव सत्र नहीं देख पाते हैं, तो आप दिए गए प्लेलिस्ट लिंक का उपयोग करके रिकॉर्डिंग देख सकते हैं: https://youtube.com/playlist?list=PLcsj1x9n9h4g96ftp-6mDBq13asKpeCN1&si=NRvtCmX-wPl8mIy8


चरण 3: ऑनलाइन पाठ्यक्रम में नामांकन करें, सत्रोत्तर गतिविधि में भाग लें और प्रमाण पत्र प्राप्त करें:

जो लोग प्रमाणपत्र प्राप्त करने में रुचि रखते हैं, उन्हें निम्नलिखित कार्य करने होंगे:

  • दीक्षा पोर्टल पर लॉन्च होने वाले ऑनलाइन पाठ्यक्रम में शामिल हों। प्रशिक्षण के अंतिम दिन शाम 7 बजे तक पाठ्यक्रम लिंक इवेंट पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा। यह कोर्स 15 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा। 
  • प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम में शामिल होना होगा, सभी पांचों वीडियो देखने होंगे।
  • प्रतिभागियों को अंतिम मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। प्रतिभागी तीन बार मूल्यांकन का प्रयास कर सकते हैं। 
  • अंतिम मूल्यांकन में 70% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र मिलेगा और वे अपने दीक्षा प्रोफ़ाइल पृष्ठ पर ही अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सर्टिफिकेट मिलने में 15-20 दिन का समय लग सकता है।

चरण 4: अपनी प्रतिक्रिया दें: - लिंक या QR कोड का उपयोग करके अपनी प्रतिक्रिया दें - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScy5QKpBWeYbshwMjaxlNaTRYxQ1jddpKfvi9wxSe1cHOyHtg/viewform
या QR कोड स्कैन करके -

इस फीडबैक फॉर्म का उद्देश्य ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में आपके अनुभव, सीख और सुझाव जानना है। कृपया अपने अनुभव और सुझाव हमारे साथ साझा करें। इससे हमें वर्चुअल प्रशिक्षण प्रक्रिया को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। आपके उत्तरों की गोपनीयता सुनिश्चित की जायेगी।

किसी भी जानकारी के लिए, यहां मेल करें: training.helpdesk@ciet.nic.in या कॉल करें: 8800440559.

© 2025 | Developed by CIET, NCERT | Hosted by NIC