राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा

Watermark of CIET LOGO

पाँच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण श्रृंखला

"राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा"

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा के प्रभावी उपयोग की परिकल्पना की गई है, जिसके माध्यम से समानता, गुणवत्ता तथा प्रासंगिकता को सुदृढ़ करते हुए शिक्षण–अधिगम पारिस्थितिकी तंत्र में परिवर्तन लाया जा सके। इसमें प्रौद्योगिकी-सक्षम अधिगम प्लेटफॉर्म, डिजिटल सामग्री, इमर्सिव प्रौद्योगिकियों तथा डेटा-आधारित दृष्टिकोणों के एकीकरण पर बल दिया गया है, ताकि स्कूली शिक्षा के सभी चरणों में शिक्षार्थी-केंद्रित, समावेशी एवं दक्षता-आधारित शिक्षा को समर्थन मिल सके। एनईपी 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप, आधारभूत अवस्था के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ-एफएस) तथा विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ-एसई) में ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा पाठ्यचर्या के क्रियान्वयन, शिक्षकों के व्यावसायिक विकास तथा शिक्षार्थियों की निरंतर सहभागिता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दीक्षा (DIKSHA) जैसे राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्म उच्च गुणवत्ता की ई-सामग्री, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, आकलन तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए पेशेवर अधिगम के अवसर उपलब्ध कराने में प्रमुख सहायक के रूप में कार्य करते हैं। संवर्धित वास्तविकता (एआर) और आभासी वास्तविकता (वीआर) जैसे इमर्सिव उपकरणों सहित डिजिटल प्रौद्योगिकियों की तीव्र प्रगति ने “इंटरैक्टिव”(अंतरक्रियात्मक) अधिगम की नई संभावनाएँ खोली हैं। इसके अतिरिक्त, शैक्षिक आँकड़ों एवं विश्लेषण का उपयोग सूचित निर्णय-निर्माण, शिक्षार्थियों की प्रगति की निगरानी तथा वैयक्तिकृत अधिगम पथों के विकास में सहायक होता है। शिक्षण–अधिगम प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का सार्थक एकीकरण शैक्षिक प्रभावशीलता को सुदृढ़ करता है और कक्षा की प्रक्रियाओं को आधुनिक शैक्षिक आवश्यकताओं के अनुसार बनाता है।

“राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप, सीआईईटी–एनसीईआरटी 15–19 दिसंबर, 2025 को अंग्रेज़ी संस्करण तथा 22–26 दिसंबर, 2025 को हिंदी संस्करण में प्रतिदिन शाम 4.00 बजे से 5.00 बजे तक ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा’ शीर्षक से पाँच घंटे का ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इन सत्रों के माध्यम से शिक्षकों एवं शिक्षक-प्रशिक्षकों को एनईपी 2020 में वर्णित ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा की नीति-दृष्टि, उपकरणों तथा व्यवहारों से परिचित कराना है, साथ ही उन्हें शिक्षण–अधिगम में डिजिटल प्लेटफॉर्म, इमर्सिव प्रौद्योगिकियों तथा डेटा-आधारित दृष्टिकोणों के एकीकरण हेतु व्यावहारिक रणनीतियों का अन्वेषण करने में सक्षम बनाना है। इन सत्रों का सीधा प्रसारण एनसीईआरटी के YouTube चैनल (https://www.youtube.com/c/NCERTOFFICIAL) पर किया जाएगा, साथ ही इन्हें पीएम ई–विद्या डीटीएच टीवी चैनलों (6–12) तथा Jio TV मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को एक विशेष YouTube प्लेलिस्ट के माध्यम से रिकॉर्ड किए गए सत्रों को देख सकते हैं, जिससे वे महत्वपूर्ण शिक्षाशास्त्रीय अवधारणाओं और शिक्षण तकनीकों की अपनी सुविधा के अनुसार पुनरावृत्ति कर सकेंगे।”

प्रशिक्षण के उद्देश्य:

प्रशिक्षण श्रृंखला पूर्ण होने के उपरांत, शिक्षार्थी सक्षम होंगे—

  1. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ-एफएस) तथा विद्यालयी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ-एसई) के संदर्भ में ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा से संबंधित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की परिकल्पना एवं नीतिगत प्रावधानों का वर्णन करना।
  2. शिक्षण, अधिगम तथा शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में राष्ट्रीय डिजिटल प्लेटफॉर्मों, विशेष रूप से दीक्षा (DIKSHA), की भूमिका को स्पष्ट करना।
  3. पाठ्यचर्या एवं शैक्षिक उद्देश्यों के अनुरूप विभिन्न डिजिटल संसाधनों तथा ऑनलाइन अधिगम उपकरणों की पहचान करना।
  4. शिक्षार्थियों की सहभागिता एवं वैचारिक समझ को सुदृढ़ करने हेतु संवर्धित वास्तविकता (एआर) एवं आभासी वास्तविकता (वीआर) जैसी इमर्सिव प्रौद्योगिकियों की शैक्षिक संभावनाओं को समझना।
  5. सूचित निर्णय-निर्माण तथा शिक्षण-अधिगम परिणामों में सुधार हेतु आँकड़ों एवं डिजिटल विश्लेषण की भूमिका का विश्लेषण करना।
  6. एनईपी 2020 के अनुरूप कक्षा शिक्षण तथा मिश्रित (ब्लेंडेड) अधिगम परिवेश में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के प्रभावी एकीकरण हेतु उपयुक्त रणनीतियों को लागू करना।

कौन भाग ले सकता है?

छात्र, शिक्षक, शिक्षक प्रशिक्षक, अभिभावक, प्रशासक और वे सभी जो उपरोक्त कार्यक्रम में रुचि रखते हैं।

कार्यक्रम अनुसूची:
Page Title
दिन एवं तिथि सत्र का शीर्षक विषय विशेषज्ञ का नाम बैनर प्रस्तुति यूट्यूब लिंक
दिन - 1:
सोमवार
22 दिसम्बर 2025
ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), बुनियादी स्तर हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF-FS) तथा विद्यालयी शिक्षा हेतु राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF-SE) के परिप्रेक्ष्य प्रो. इंदु कुमार
प्रमुख, डीआईसीटी एवं टीडी सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016
Day 1 Presentation_Day 1 Video
दिन - 2:
मंगलवार
23 दिसम्बर 2025
दीक्षा को जानिए डॉ. सुनीता गुलिया,
वरिष्ठ सलाहकार(शैक्षणिक),दीक्षा, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016
सुश्री श्वेता तिवारी,
वरिष्ठ सलाहकार (तकनीकी) दीक्षा–पीएमयू, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016
Day 2 Presentation_Day 2 Video
दिन - 3:
बुधवार
24 दिसम्बर 2025
इमर्सिव प्रौद्योगिकियाँ: एआर/वीआर और आभासी प्रयोगशाला सुश्री निधि अदलखा तुली,
वरिष्ठ सलाहकार(शैक्षणिक) सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016
Day 3 Presentation_Day 3 Video
दिन - 4:
गुरुवार
25 दिसम्बर 2025
डेटा-आधारित निर्णय लेना सुश्री गरिमा सिंह ,
सलाहकार, आरवीएसके, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016
Day 4 Presentation_Day 4 Video
दिन - 5:
शुक्रवार
26 दिसम्बर 2025
शिक्षण और अधिगम में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का एकीकरण डॉ. संजय कुमार पंडागले,
सह आचार्य शिक्षा विभाग, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई)–एनसीईआरटी, भोपाल, मध्य प्रदेश- 462002
Day 5 Presentation_Day 5 Video

आयोजक टीम

कार्यक्रम परामर्शदाता:

प्रो. अमरेन्द्र प्र. बेहेरा (कार्यवाहक), संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख, पीआरडी, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016

प्रो. इन्दु कुमार, प्रमुख, डीआईसीटी और टीडी, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016


कार्यक्रम समन्वयक:

डॉ. एंजेल रत्नाबाई, सह-प्रोफेसर, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016


तकनीकी समन्वयक:

डॉ. गीता धस्माना, शैक्षणिक सलाहकार, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016


सुश्री आकांक्षा, शैक्षणिक सलाहकार, सीआईईटी–एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली- 110016

प्रतिभागिता की प्रक्रिया

चरण 1 : पंजीकरण:
प्रप्रतिभागियों को निम्नलिखित लिंक अथवा क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण करना होगा: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSctx9YPl5jZQ7NORW7jr56ibaPlswlNZh4HEZtPbwdTamBWzQ/viewform?usp=header या QR कोड स्कैन करें -

चरण 2 : लाइव सत्र देखना एवं सीखना
प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्रों में सम्मिलित होना होगा जो एनसीईआरटी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल http://youtube.com/ncertofficial पर 15–19 दिसंबर, 2025 (अंग्रेज़ी संस्करण) एवं 22–26 दिसंबर, 2025 (हिंदी संस्करण) को सायं 4:00 से 5:00बजे तक प्रतिदिन प्रसारित किए जाएंगे।


सत्र निम्न माध्यमों पर भी लाइव प्रसारित किए जाएंगे:
  • पीएम ईविद्या चैनल #6-12
  • डीडी फ्री डिश चैनल
  • डिश टीवी चैनल #2027-2033
  • जियो टीवी मोबाइल ऐप

यदि कोई प्रतिभागी लाइव सत्र नहीं देख पाता है, तो वह रिकॉर्डिंग निम्नलिखित प्लेलिस्ट लिंक से देख सकता है:
https://www.youtube.com/playlist?list=PLcsj1x9n9h4h6U8FOBt92H4VOzkM5n8Hg


चरण 3: ऑनलाइन कोर्स करना, मूल्यांकन में भाग लेना एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करना

“प्रमाणपत्र प्राप्त करने के इच्छुक सभी व्यक्तियों द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाना अनिवार्य है”:

  • जो प्रतिभागी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उन्हें दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन कोर्स से जुड़ना होगा(कोर्स का लिंक प्रशिक्षण के अंतिम दिन, 26 दिसंबर, 2025 शाम 7 बजे कार्यक्रम पृष्ठ पर अपडेट किया जाएगा)।
  • प्रतिभागियों को कोर्स में शामिल होना होगा और सभी पांच वीडियो देखने होंगे।
  • प्रतिभागियों को अंतिम मूल्यांकन देना अनिवार्य है। प्रतिभागी तीन बार तक मूल्यांकन का प्रयास कर सकते हैं।
  • जो प्रतिभागी अंतिम मूल्यांकन में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रमाणपत्र उनके DIKSHA प्रोफ़ाइल पेज पर उपलब्ध होगा।
    परमाणपत्र प्राप्त करने में 15–20 दिन का समय लग सकता है।

चरण 4: फीडबैक जमा करें:प्रतिभागियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निम्न लिंक का उपयोग करके फीडबैक जमा करें:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdYTN6phGKGAAlm0dEgOvmVD_Egaff6pT10VaeavPtv20tI2A/viewform?usp=header

यह प्रतिपुष्टि फॉर्म प्रतिभागियों के अनुभव, सीखने और सुझावों को संकलित करने हेतु है ताकि भविष्य के प्रशिक्षणों में और सुधार किया जा सके।

किसी भी जानकारी के लिए, यहां मेल करें: training.helpdesk@ciet.nic.in या कॉल करें: 8800440559.

© 2025 | Developed by CIET, NCERT | Hosted by NIC